अल्मोड़ा, फरवरी 18 -- नगर से लगे क्षेत्र स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास मंगलवार सुबह गुलदार का शव मिला। वन विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है। इन दिनों नगर क्षेत्र में गुलदारों की आवाजाही बढ़ गई है। मंगलवार सुबह लोधिया-अल्मोड़ा-कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एचएम के पास कुछ लोगों ने सड़क से नीचे एक गुलदार का शव देखा। घटना सूचना वन विभाग को दी गई। तब तक आसपास में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को रेस्क्यू सेंटर पहुंचाकर पोस्टमार्टम किया। अधिकारियों ने बताया कि मृत मादा गुलदार की उम्र करीब दो वर्ष है। गुलदार की मौत का कारण आपसी संघर्ष माना जा रहा है। वहीं, शहर में गुलदारों के बीच आपसी संघर्ष...