अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- अल्मोड़ा। फलसीमा स्थित आईटीआई में आधुनिक मशीनों से छात्र-छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-रोबोटिक्स जैसी तकनीकों के गुर सीखेंगे। इसके लिए टाटा की ओर से आईटीआई में मशीनें लगाई जाएंगी। आज के समय तकनीकी में समय-समय पर काफी बदलाव हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इटेलीजेंस (एआई), रोबोटिक्स व अन्य आधुनिक तकनीकों की महत्ता बहुत बढ़ गई है। विभिन्न क्षेत्रों में इनका प्रयोग किया जाने लगा है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में इन तकनीकों को सीखने और इनके बारे में जानने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...