अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- स्टेडियम में आज से राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। पहले दिन आर्टिस्टिक पेयर प्रतिभाग के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। 22 राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। 38 वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो रही है। मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी नगर में पहुंचेंगी और हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक पहले दिन आर्टिस्टिक पेयर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं। सुबह के समय पुरुष खिलाड़ियों का मुकाबला होगा और शाम के समय महिला खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में सभी 22 राज्यों से कुल दो-दो ...