अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- ऐतिहासिक नंदा देवी मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसको देखते हुए बुधवार को डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए भैरव मंदिर के पास पार्किंग को संचालित करने के निर्देश दिए। नंदा देवी मेले के शुभारंभ अवसर पर सीएम के पहुंचने की उम्मीद है। व्यवस्था जांचने पहुंचे डीएम ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना आवश्यक है। उन्होंने फिलहाल बंद पड़ी पार्किंग के संचालन के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर निगम में कर्मचारियों की कमी को देखते स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मेदारी देने की बात कही।...