अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- क्षेत्रीय मुख्यालय में तैनात आईटीबीपी के जवानों और एमडीएस की ओर से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा मुख्यालय परिसर से होते हुए कोसी बाजार तक निकली। रैली में 150 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक ने रवि कुमार पण्डिता ने बताया कि 15 अगस्त के दिन अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को जगाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...