अल्मोड़ा, अप्रैल 15 -- अथिति शिक्षकों ने मंगलवार को मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों का समायोजन नहीं होने पर नाराजगी जताई। सीईओ से त्रिस्तरीय चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व तैनाती देने की मांग की। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने समायोजन की मांग उठाई। उनका कहना है कि नियमित शिक्षक-शिक्षिकाओं के मण्डल संस्थानांतरण से वह प्रभावित हुए हैं। इसके चलते प्रभावित अथिति शिक्षक नए विद्यालयों में तैनाती चाहते हैं। प्रभावित अतिथि शिक्षकों की ओर से कार्यमुक्त प्रमाण पत्र के साथ इच्छित विद्यालय में समायोजन के लिए विभाग को पहले ही जानकारी दी गई है। इसके बाद भी उनका समायोजन नहीं हो पाया है। अतिथि शिक्षकों ने पंचायत चुनाव आचार संहिता से पहले नियुक्ति की मांग की है। ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी प्रका...