अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारी और जनहित से जुड़ी समस्याओं के संघर्ष में हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ा नजर आता है और आगे भी खड़ा रहेगा। संगठन प्रभारी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी जिला और नगर की इकाइयों की मजबूती के लिए संगठन का पुनर्गठन अभियान चल रहा है। इसमें तेज तर्रार और जुझारु व्यापारियों को प्रतिनिधित्व देने के लिए संगठन अभियान चला रहा है। संघर्षरत व्यापारियों को संगठन से सीधे जोड़ा जाएगा और उनको उचित सम्मान और दायित्व दिए जाएंगे। वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज से 40 वर्ष पूर्व व्यापारी उत्पीड़न के चलते जिन व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों को एकजुट कर व्यापार मंडल का गठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी उन सभी का मार्गदर्श...