अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- एसएसजे विवि के क्रीड़ा विभाग की ओर से बुधवार को क्रीड़ा की वार्षिक बैठक हुई। इसमें अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए खेलों का आवंटन किया गया। तय हुआ कि अल्मोड़ा परिसर फुटबॉल और पिथौरागढ़ परिसर एथलेटिक्स का आयोजन करेगा। बैठक में विवि के परिसर और सम्बद्ध महाविध्यालयो ने प्रतिभाग किया। इसमें अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट को सम्मानित भी किया गया। अंतर महाविद्यालय और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के आयोजन और टीम भेजे जाने से संबधी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। खेलों का आवंटन कर क्रॉस कंट्री की जिम्मेदारी गंगोलीहट कॉलेज, ऐथलेटिक्स की पिथौरागढ़ परिसर, योग की रानीखेत कॉलेज, कबड्डी की लोहाघाट कॉलेज, खो-खो की कपकोट कॉलेज व फुटबॉल की जिम्मेदारी अल्मोड़ा परिसर को दी गई। यहां विवि के कुलपति प्रो. सत...