अल्मोड़ा, जून 17 -- अल्मोड़ा। मानसून काल में आपदा की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। एडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया कि मानसून काल में आपदा से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र अल्मोड़ा के लिए 05962-237874, 237875, 7900433294, 9411303153 और टोल फ्री नं 1077 जारी किया गया है। इसके अलावा आपदा नियंत्रण कक्ष तहसील मुख्यालय अल्मोड़ा में 05962-231951, रानीखेत में 05966-221376, 9897040649, सोमेश्वर में 6399693155, द्वाराहाट में 05966-244860, 7060122034, चौखुटिया में 05966-246699, 7060458596, भिकियासैंण में 05966-242025, स्याल्दे में 8218454658, मछोड़ में 8194032518, लमगड़ा में 05962-256008, 7535028773, जैंती में 9675463770, भनोली में 9410...