अल्मोड़ा, जून 17 -- अल्मोड़ा। पुलिस लाइन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की दस्तक कैद हुई है। अल्मोड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर अलर्ट रहने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक बीते कुछ समय से गुलदार पुलिस लाइन परिसर में दिखाई दे रहा है। दो दिन पूर्व एक गुलदार कुत्ते का शिकार करने यहां पहुंच गया। हालांकि गुलदार को देख कुत्ता भाग गया, लेकिन गुलदार का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। इससे दहशत बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...