अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- पुलिस ने जगह-जगह 'ऑपरेशन कालनेमि चलाया। इस दौरान संदिग्ध दिख रहे साधु-संतों से पूछताछ की गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर टीमों ने आश्रमों, मंदिरों और गांवों में घूम रहे संतों से उनकी निवास सहित अन्य जानकारियां लीं। इसके अलावा दस्तावेजों की गहनता से जांच की। एसएसपी ने बताया कि अब तक जिले में कोई संदिग्ध नहीं मिला है। एहतियातन पुलिस का अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...