अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- बारिश के कारण सोमवार को लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच पर बसोलीखान के पास सड़क का एक बढ़ा हिस्सा गिर गया। इससे आवाजाही बंद हो गई। हालांकि बाद में सड़क से छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई। वहीं, जिले की अन्य 16 सड़कों पर भी मलबा और बोल्डर आ गए। रविवार रात से ही नगर व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होनी शुरू हो गई थी। सोमवार को नगर में दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे में बसोली खान के पास सड़क का आधा हिस्सा बह गया। वहीं, काटानौला के पास पहाड़ी दरक गई। इससे एनएच पर यातायात बंद हो गया। वाहन आधे रास्ते में ही फंस गए। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जेसीबी की सहायता से सड़क पर आए मलबे को हटान...