अल्मोड़ा, अक्टूबर 8 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में एलएलबी और एलएलएम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को होनी है। इसके लिए समर्थ पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण कराए गए थे और विवि में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया था, लेकिन अब अल्मोड़ा परिसर में ही परीक्षा होगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज कुमार साह ने बताया कि एलएलबी व एलएलएम प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। इसके लिए पिथौरागढ़ परिसर को काफी कम छात्रों ने परीक्षा केंद्र चुना है। इस कारण पिथौरागढ़ परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...