अल्मोड़ा, नवम्बर 10 -- नगर के आबादी वाले क्षेत्रों में इन दिनों गुलदारों की लगातार बढ़ती आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार सुबह करीब पांच बजे गोपालधारा क्षेत्र के त्यूनरा में गुलदार का जोड़ा सीसीटीवी में कैद हो गया। इससे भय का माहौल बना हुआ है। लोगों के मुताबिक गोपालधारा शनि मंदिर के पास स्थित एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में दो गुलदारों की चहलकदमी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें एक नर तो दूसरा मादा गुलदार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...