अल्मोड़ा, जून 28 -- अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-बागेश्वर दुग्ध संघ अध्यक्ष और कर्मचारियों में विवाद पैदा हो गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों ने प्रधान प्रबंधक को पत्र भेज दुग्ध संघ अध्यक्ष की जांच और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अध्यक्ष ने उल्टा कर्मचारियों पर काम में लापरवाही की बात कहते हुए आरोपों को निराधार बताया है। प्रधान प्रबंधक को भेजे पत्र में कर्मचारियों का कहना है कि अध्यक्ष गिरीश खोलिया की ओर से बफोलीकोट व डॉगीखोला समिति की जांच नहीं करने का झूठा आधार बनाकर कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके अलावा जबरन स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति, एलआईसी में पॉलिसी खुलवाने का दबाव, विवादित वाहन को फिर से संचालित करवाने, गोबर के कच्चे उपलों को बॉयलर में इस्तेमाल करवाने, संस्था का कार्य प्रभावित कर आर्थिक नुकस...