अल्मोड़ा, अगस्त 5 -- सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर अब तक डीडीए समाप्त नहीं होने पर नाराजगी जताई। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीडीए को पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के खिलाफ बताया। मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में समिति ने प्रदर्शन किया। कहा कि डीडीए के कारण पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ रही है। सात साल से अधिक समय से समिति डीडीए को हटाने की मांग कर रही है, लेकिन अब तक सरकार ने डीडीए हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए डीडीए की नियमावली उचित नहीं है। डीडीए को हटाकर नगर निकायों को प्रधिकारण के अधिकार दिए जाने चाहिए। सदस्यों ने जल्द सरकार से डीडीए हटाने की मांग की। यहां हेम चंद्र तिवारी, गोविन्द जोशी, ललित मोहन पंत, हेम चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, भा...