अल्मोड़ा, फरवरी 24 -- अल्मोड़ा। नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से डायलिसिस सुविधा दिलाने की मांग की है। कहना है कि कॉलेज के संचालन को तीन साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन अब तक मरीजों को यहां डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पाई है। मेडिकल कॉलेज का संचालन होने के बाद भी हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सेंटर किडनी रोगियों को राहत दे रहे हैं। वहीं, हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सेंटर में केवल छह यूनिट होने से कई किडनी रोगियों को महानगर जाना पड़ रहा है। उन्होंने प्राचार्य से मांग उठाई कि एक माह के भीतर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कम से कम दो दर्जन यूनिट का डायलिसिस सेंटर खोला जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने में पार्षद वैभव पांडेय, दीपक कुमार, अनूप भारती, चंचल दुर्गापाल, विकास कुमार, प्रदीप चंद्र आर्य, इ...