अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- डिजिटल इंडिया के तहत डाक विभाग ने अल्मोड़ा मंडल में भी एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी की शुरुआत करने जा रहा है। डाकघर में 22 जुलाई से यह प्रणाली लागू की जाएगी। इसके तहत डाकघरों में ग्राहकों को अधिक सुरक्षित और उन्नत सेवाएं मिलेंगी। इस दौरान 21 जुलाई को सभी डाकघरों में कोई लेन-देन नहीं किया जाएगा, ताकि सिस्टम अपडेट और माइग्रेशन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। नए सिस्टम के तहत ग्राहकों को तेज, विश्वसनीय और डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। डाकघर अधीक्षक ने ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इससे भविष्य में अधिक सशक्त और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...