अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- जिले में बुधवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुल 1160 ग्राम पंचातयों में से 235 ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शेष 925 प्रधानों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए अभी इंतजार करना होगा। इन गांवों में पहले दो तिहाई वार्ड सदस्यों का निर्वाचन करना होगा। गुरुवार को ब्लॉक कार्यालयों में प्रधानों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिला मुख्यालय के हवालबाग में 126 में से 36 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। इसी तरह ताड़ीखेत में 130 में से 18, ताकुला में 89 में से 13, भैंसियाछाना में 53 में से नौ, चौखुटिया में 95 में से 20, सल्ट में 138 में से 38, भिकियासैंण में 99 में से 27, स्याल्दे में 95 में से 12, धौलादेवी में 110 में से 28, लमगड़ा में 103 में से 16 और द्वाराहाट में 122 में 18 प्रधान ...