अल्मोड़ा, जनवरी 27 -- जिले के निवासी भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक अनिल कुमार हर्बोला और डीआईजी अतुल जोशी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दोनों अधिकारियों की इस उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई है। द्वाराहाट क्षेत्र के कौला निवासी भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक अनिल कुमार हर्बोला को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा गया है। अनिल 1989 में भारतीय तटरक्षक से अधिकारी के तौर पर जुड़े। उन्होंने अपने अदम्य साहस और निष्ठा के चलते कई ऑरेशनों में सफलता पाई। 1997 में ताराबाई तटरक्षक पोत के कमान अधिकारी के रूप में समुद्री लुटेरों का 750 किमी तक पीछा कर उन्हें पकड़ना, आईजी पद पर रहते हुए गुजरात एटीएस के साथ 12 ऑपरेशन चलाकर 3313 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त करना, समुद्र में 172 लोगों की जान बचाना उनमें प्रम...