अल्मोड़ा, जुलाई 10 -- अल्मोड़ा। मुंबई से घर आए एक युवक में डेंगू के लक्षण मिले हैं। कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव आने पर युवक को डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही एलाइजा जांच के लिए सैंपल भी भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग निवासी 26 वर्षीय एक युवक मुंबई से घर आया हुआ था, लेकिन उसे तेज बुखार होने लगा। इस पर बुधवार को परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में युवक में डेंगू के लक्षण मिले। जब अस्पताल की ओर से युवक का कार्ड टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...