अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में छह नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होने से जिले के मरीजों को लाभ पहुंचेगा। मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी। जिले के अस्पताल विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। इससे मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। अब स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, जिला अस्पताल में एमडी एनेस्थीसियोलॉजी में डॉ. कृतिका द्विवेदी, एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन में डॉ. मयंक किशोर चंद्र, एनेस्थीशियोलॉजी में डॉ. साक्षी, ईएनटी में डॉ. मोनिका सम्मल, एमडी पैथोलॉजी में डॉ. कपिल तिवारी और जिला अस्पताल के अधीन आने वाले महिला अस्पताल में एनेस्थीशियोलॉजी में डॉ. नमिता चौहान को तैनाती दी ...