अल्मोड़ा, अगस्त 16 -- जिले भर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यालयों, स्कूलों आदि जगहों पर झंडारोहरण किया गया। जिले के हजारों लोगों ने क्षेत्र की उन्नति व देश के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर नगर में स्कूली बच्चों व अन्य की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने ध्वजारोहरण किया। यहां दर्जाधारी गंगा बिष्ट, सीडीओ रामजीशरण शर्मा, एडीएम सीएस मर्तोलिया, एसडीएम सदर संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, डीडीएमओ विनीत पाल, अध्यक्ष बार एसोसिएशन महेश परिहार आदि रहे। पुलिस लाइन में एसएसपी देवेंद्र पींचा, एडिशनल एसपी हरबंस सिंह ने कोतवाली रानीखेत, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने पुलिस कार्यालय, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने द...