अल्मोड़ा, मई 9 -- शैल गांव में एक साथ छह गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। गुलदारों का झुंड दिखाई देने से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, शैल पातालदेवी में गुलदारों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। पातालदेवी निवासी राजेंद्र प्रसाद के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदारों की चहलकदमी कैद भी हुई है। एक साथ छह गुलदार सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। इस कारण लोगों में दहशत व्याप्त है। उन्होंने जल्द वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। ताकि लोगों को गुलदार के आतंक से निजात मिल सके। उनका कहना है कि पहले भी गुलदार क्षेत्र में दिखाई दिए थे। उस समय वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन वन विभाग की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, वन विभाग ...