अल्मोड़ा, मई 27 -- 'आओ हम सब योग करें अभियान के तहत एसएसजे की ओर से योग शिविर लग। मिनर्वा एकेडमी में खुशबू तिवारी, पुलिस लाइन में ललिता, जीजीआईसी में किरन बिष्ट, स्याल्दे में चंदा नेगी, गधोली में शालिनी बिष्ट, द्वाराहाट में लोकेश तिवारी, गैरखेत में गंगोत्री आर्य, जीआईसी अल्मोड़ा में गीतांजलि सिजवाली, न्यू इंदिरा कॉलोनी में यशिका जोशी ने योगाभ्यास कराते हुए लोगों को योग के लाभ बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...