अल्मोड़ा, फरवरी 6 -- अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे, कां ललित बिष्ट व हेमंत धपोला ने लोधिया बैरियर के पास वाहन को तलाशी ली और चालकों की एल्कोमीटर से जांच की। इस दौरान गणाई निवासी कार चालक अंकित कुमार शराब के नशे में पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि वह सावारियों को लेकर कालाढूंगी से गणाई जा रहा था। कार में चार यात्री सवार थे। पुलिस ने कार को सीज किया है और चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने अपील की है। साथ ही यात्रियों से ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने व तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वालों की शिकायत पुलिस से करने की अपील ...