अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- दो माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर रोडवेज कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जल्द वेतन का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांध सांकेतिक प्रदर्शन किया। कहा कि पिछले दो माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल सका है। निर्धारित समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचाी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कहा कि सात सितम्बर तक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर पूर्ण कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अगर सात सितम्बर तक वेतन का भुगतान नहीं होता है तो आठ सितम्बर को मंडलीय प्रबंधक (संचालक) कुमाऊं क्षेत्र के कार्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य ह...