अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- अल्मोड़ा। समस्याओं का निदान नहीं होने पर आक्रोशित शिक्षक गुरुवार को भी कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। अपने-अपने स्कूलों में प्रदर्शन कर शिक्षकों ने विरोध जताया। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। गुरुवार को 11 वें दिन भी राजकीय शिक्षक संघ का आह्वान पर शिक्षकों ने चॉक डाउन जारी रखा। विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। मजबूरन शिक्षकों को कार्यबहिष्कार पर जाना पड़ रहा है। पिछले 11 दिन से शिक्षक कार्यबहिष्कार पर डटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...