अल्मोड़ा, जुलाई 10 -- अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ड्रग्स व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गुरुवार को मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी दवा बॉक्स नहीं मिले। संचालकों को नियमानुसार ही दवा बिक्री करने की हिदायत दी गई। जिला सचिव शचि शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर पूजा जोशी, एसीएमओ डॉ योगेश पुरोहित और डॉ दीपिका धर्मसत्तु ने धारानौला से करबला तक संचालित सभी मेडिकल स्टोरों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...