अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- शीत और ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षकों का आक्रोश भड़क उठा है। शुक्रवार को माध्यमिक अतिथि शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में गरजे। मानदेय नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की भी चेतावनी दी। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। दीर्घकालीन अवकाशों का मानदेय नहीं देने पर विरोध जताया। कहा कि अतिथि शिक्षक काफी कम मानदेय दिया जाता है। फिर भी वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें दीर्घकालीन शीत व ग्रीष्मकालीन अवकाश का मानदेय नहीं दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से तीन बार आदेश जारी करने के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से अवकाशों का मानदेय निर्गत नहीं किया गया है। अतिथि शिक्षक आंदोलन करने को मज...