अल्मोड़ा, अप्रैल 11 -- जिला अस्पताल और रानीखेत अस्पताल के डॉक्टर शुक्रवार को प्रदर्शन करने के लिए देहरादून चले गए। अस्पतालों से डॉक्टरों के चले जाने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। मरीजों ने निजी डॉक्टरों से उपचार कराया। प्रांतीय चिकित्सा सेव संघ के आह्वान पर शुक्रवार को डॉक्टरों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर पहाड़ी क्षेत्र में सेवा दे रहे डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन, सुगम-दुर्गम क्षेत्र के निर्धारण को फिर से व्यवहारिक रूप से निर्धारित करने, एसडीएसीपी योजना को लागू करने की मांग की। जिला असपताल और रानीखेत के अस्पताल से कुल आठ डॉक्टर गए। डॉक्टरों के प्रदर्शन के लिए जाने से मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ा। अकेले जिला अस्पताल से ही एक फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्रृ सर्जन, ईएनटी और एक सर्जन ...