अल्मोड़ा, अप्रैल 15 -- तीन सूत्रीय समस्याओं का निदान नहीं होने पर डॉक्टरों में नाराजगी है। मंगलवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। मंगलवार को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद शासन की ओर से समस्याओं के निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों में सेवा दे रहे डॉक्टरों को 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन दिया जाता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। डॉक्टरों ने पहाड़ी क्षेत्र में सेवा दे रहे डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर 50 फीसदी अतिरिक्त वेतन, सुगम-दुर्गम क्षेत्र के निर्धारण को फिर से व्यवहारिक रूप से निर्धारित क...