अल्मोड़ा, सितम्बर 12 -- हिल्स कान्ट्रेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। नए नियमों को लेकर नाराजगी जताई। नियमों को नहीं हटाने पर निविदाओं के बहिष्कार की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपकर ठेकेदारों ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से दस करोड़ की धनराशि के कार्य राज्य के स्थानीय ठेकेदारों से कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन वर्तमान में केई प्रोक्योरमेंट एक्ट 2025 के अनुसार टू बिड के कार्यों में समान कार्यों के लिए अनुभव का मानक 80 प्रतिशत व टर्नओवर दो सौ प्रतिशत कर दिया है। जबकि पहले अनुभव का मानक 25 व टर्नओवर 50 प्रतिशत था। कहा कि इन नियमों के अनुसार लगाई गई निविदा में बाहरी राज्य के व्यक्ति ही प्रतिभाग कर रहे हैं। कहा कि जब तक इन नियमों को नहीं हटाया जाता तब तक पर्वतीय ठेकेदार संघ की ओर से सभी विभागों में टू बिड व सिंगल बिड, जि...