देहरादून, अक्टूबर 31 -- देवप्रयाग। उत्तराखंड के जन मानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग को लेकर चौखुटिया, कुमाँऊ मंडल से चली पद यात्रा जनगीतों व जोशीले नारों के साथ शुक्रवार को देवप्रयाग से रवाना हुई। 24 अक्तूबर को पूर्व सैनिक भुवन कठियात की अगुवाई में चले 18 पदयात्री बीती शाम देवप्रयाग पहुंचे। शुक्रवार सुबह तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका अभिनंदन करते आगे की ओर रवाना किया। शुक्रवार को पंत गांव, तीन धारा, बछेली खाल, साकनीधार, तोता घाटी होते पदयात्रा कौड़ियाला पहुंचेगी। जहां से शनिवार को ऋषिकेश के लिए निकलेगी। अल्मोड़ा के चौखुटिया से 190 किमी पदयात्रा कर देवप्रयाग से रवाना होने पर पूर्व सैनिक भुवन कठियात ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य उत्तराखण्ड के जन मानस को उनका स्वास्थ्य सुविधा का मौलिक अधिकार दिलाना है। इसको लेकर 2 अक्तूबर से चौखुट...