अल्मोड़ा, जून 21 -- जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस कारण शनिवार को भी लोग पानी के लिए परेशान रहे। जल संस्थान की ओर से विभिन्न जगहों पर टैंकर से पानी का वितरण किया गया। शनिवार को भी पानी आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। लोगों को मजबूरन प्राकृतिक जल स्त्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी। वहीं, प्राकृतिक जल स्त्रोत भी इन दिनों सूखने लगे हैं। पानी की कमी होने से पर्याप्त पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जल संस्थान के अनुसार, लोगों की शिकायत मिलने पर जल संस्थान ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शुक्रवार को डीनापानी, टाटिक, चितई, तोली आदि जगहों पर टैंकरों से पानी बांटा गया। शनिवार को भी विभिन्न जगहों पर टैंकरों से पानी वितरित किया गया। इससे सड़क किनारे रहने ...