अल्मोड़ा, जून 3 -- उत्तराखंड राज्य मुए-थाई चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने छह पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि बीते दिनों देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड स्टेट मुए-थाई चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता में जिले की टीम ने भी प्रतिभाग किया था। कराटे व मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी यशपाल भट्ट, रोहित मंडल और नीतिश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा अमन प्रसाद ने रजत और कृतिका अधिकारी व सिमरन सिजवाली ने कांस्य पदक अपने नाम किया। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, मुए थाई एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्...