अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- अल्मोड़ा। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य जारी रखेंगे। इसको लेकर एसोसिएशन की ओर से बैठक की गई। कहा कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिक्षकों की ओर से अतिरिक्त कार्य भी किया जाएगा। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में राजकीय शिक्षकों की ओर से चॉक डाउन के कारण शिक्षण नहीं किया जा रहा है। वहीं, अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के शिक्षक छात्र हित में लगातार उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...