अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- अल्मोड़ा। जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टर अब सिर्फ जेनेरिक दवाइयां ही लिखेंगे। इसको लेकर डीएम की ओर से सीएमओ व मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ओपीडी की पर्चियों पर डॉक्टर का नाम भी अंकित करना जरूरी होगा। अल्मोड़ा में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में लोगों ने बाहर की दवाइयां लिखने की शिकायत की थी। साथ ही कहा था कि डॉक्टरों की ओर से जेनेरिक की जगह ब्रांडेड दवाइयां लिखी जा रही हैं। ब्रांडेड दवाइयां लिखने से मरीज महंगी दवाइयां खरीदने को मजबूर होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...