अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- अल्मोड़ा। गांव की ओर बढ़ रही अधूरिया वन पंचायत की आग को ग्रामीणों और हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स ने थामा। हंस फाउंडेशन की ओर से मिली जानकारी मुताबिक बुधवार को ग्राम पंचायत अधूरिया के जंगल में एकाएक आग धधक उठी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेजी से गांव की ओर बढ़ने लगी। इस पर ग्रामीण और हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स के साथ आग बुझाने के लिए कूद पड़े। साथ ही फॉरेस्ट फायर ऐप एवं हेल्पलाइन नंबर 1926 पर शिकायत दर्ज कराई। करीब दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने वालों में भावना अल्मिया, रमा, रजनी राणा, रजनी अल्मिया, प्रेमा राणा, मुन्नी अल्मिया, सरस्वती राणा, बबीता राणा, संगीता राणा, रीता राणा, प्रेमा बोरा आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...