अल्मोड़ा, दिसम्बर 8 -- वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप ने सिल्वर पदक जीतकर अल्मोड़ा के अंकित मेर ने इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। अंकित की इस उपलब्धि पर लोगों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप अंडर-21 में अंकित मेर का पहला मुकाबला तुर्की के कान येलालदी को पहले राउंड में 2-5 और दूसरे राउंड में 0-2 से हराया। इसें बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में अंकित ने वर्ल्ड चैंपियन साउथ कोरिया के सियो ईउन-सु को 2-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अंकित मेर ने स्पेन के अंकित मेर बनाम जेवियर ओटेरो को 2-0 से हराया। चौथे मुकाबले यानी सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ह्रिस्तीयन जॉर्जिएव को 2-0 से हराकर फाइट जीती। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें मिश्र के मोआताज बेलाह असेम से हार का सामना करना पड़...