अल्मोड़ा, अगस्त 12 -- बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लेागों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भतरौंजखान-भिकियासैंण-चौखुटिया राज्य राजमार्ग समेत जिले की सात सड़कों पर आवाजाही बंद रही। यातायात नहीं होने से ग्रामीणों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया। नगर व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दिन के समय भी आसमान बादलों से घिरा रहा। बादलों के बीच रुक-रुक कर धूप भी खिली। वहीं, बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई। सोमवार रात भतरौंजखान-भिकियासैंण-चौखुटिया राज्य राजमार्ग में चौनलिया के पास मलबा व बोल्डर आने से आवाजाही बंद हो गई। इसके अलावा मुख्य जिला मार्ग मासी-जालली और पांच ग्रामीण सड़कों गगास-उड़ी महादेव, जालली-मासों, पीपना-मनहैत-डंगूला, बौर तल्ला-बौर मल्ला,...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.