अल्मोड़ा, जून 17 -- अल्मोड़ा। पातालदेवी निवासी शिवालिका चन्द ने नीट प्रवेश परीक्षा में 10064 वीं रेंक के साथ पंतनगर विवि की परीक्षा में 7वीं रेंक हासिल कर दोहरी उपलब्धि हासिल की है। उनकी मां सुनीता चन्द शिक्षिका तो पिता दिलीप चन्द अधिवक्ता हैं। इस उपलब्धित पर जनाधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, बीपी डंगवाल, नमित जोशी, पंकज पंत, सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी, एकता वर्मा, सौरभ वर्मा आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...