हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में मंगलवार देर रात रामपुर रोड पर हुए एक सड़क हादसे में अल्मोड़ा की रहने वाली युवती की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में एक कार चालक भी घायल हुआ है, उसका अस्पताल में उपचार चल रह है। पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा के पनुवानौला की रहने वाली 24 वर्षीय गंगा गैड़ा के माता-पिता का कई साल पहले निधन हो गया था। वह वर्तमान में मामा के घर दिल्ली में रह रही थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही वह अपनी बीमार नानी को दिल्ली से अल्मोड़ा छोड़ने आई थी। इसके बाद मंगलवार को रोडवेज बस से वापस दिल्ली लौट रही थी। देर रात टीपी नगर चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित जायसवाल ढाबे के पास बस रुकी। तभी गंगा बस से उतरकर कोल्ड ड्रिंक्स लेने पास की दुकान की ओर जा...