अल्मोड़ा, जून 22 -- अल्मोड़ा। एसएसजे के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग को राष्ट्रीय संस्थान बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में विभाग की स्थिति बदहाल बनी हुई है। विभाग में न ही पढ़ाने को शिक्षक हैं और न ही पढ़ने को बच्चे। पहाड़ के छात्र-छात्राएं पत्रकारिता के गुर सीख सकें और इस क्षेत्र को एक कॅरियर के रूप में भी अपना सकें, इसके लिए एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में पत्रकारिता व जनसंचार विभाग की स्थापना की गई थी। लेकिन आज तक विभाग में एक भी स्थाई शिक्षक की तैनाती नहीं हो सकी है। पूरा पत्रकारिता व जनसंचार विभाग मात्र एक अतिथि शिक्षक के भरोसे चल रहा है। 2020 में एसएसजे विवि के नए विश्वविद्यालय के रूप में अस्तित्व में आने के बाद विभाग को शिक्षकों को अन्य व्यवस्थाओं के मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आज तक हालत जस के तस बने हुए हैं। शिक्षकों के नहीं...