अल्मोड़ा, जून 16 -- अल्मोड़ा।आर्मी कैंट में खाली पड़े एक घर में सेंध लगाकर हजारों का सामान चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक आर्मी कैंट निवासी सुबेदार सतबिन्दर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी थी। कहना था कि 29 और 30 मई के बीच अज्ञात व्यक्ति ने खाली पड़े घर में घुसकर चोरी कर ली। चोर घर से वेसन मिक्सर, वॉल मिक्सर, दीवार मिक्सर, शॉवर मिक्सर आदि सामान चुराकर ले गया। काफी दिनों तक पूछताछ की, लेकिन न सामान का पता लगा न ही चोर का। इस पर उन्होंने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी हिमांशु देवड़ी निवास...