अल्मोड़ा, अक्टूबर 5 -- अल्मोड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में दीक्षान्त समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी व संस्थान के प्रधानाचार्य उदय राज सिंह ने किया। संस्थान के प्रशिक्षार्थियों की ओर से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए। लोकनृत्य झोड़े की प्रस्तुति से प्रशिक्षणार्थियों ने रंग जमाया। इसके बाद प्रत्येक व्यवसाय के उत्कृष्ट तीन प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। साथ ही पारितोषिक भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...