हरिद्वार, सितम्बर 22 -- अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक भोलागिरी रोड में 42 लाख रुपये के लोन फर्जीवाड़े के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को आरोपी के कारनामों का विस्तृत चिट्ठा सौंपा है। बैंक का आरोप है कि आरोपी ने अपनी पत्नी और कुछ अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोन धोखाधड़ी की, वसूली के दबाव पर बैंक और कोर्ट को भी गुमराह किया। तीन दिन पहले देहरादून के मोहब्बेवाला, सेवला कलां निवासी मनमोहन सिंह ने कोर्ट के माध्यम से शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल 2023 को उनकी पत्नी पूजा देवी के नाम पर 42 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ। पांच चेक एजेंट सचिन को सौंपे जाने के बावजूद खाते से 11 लाख रुपये निकाल लिए गए और कुल राशि में से केवल 17.93 लाख रुपये ही उन्हें प्राप्त हुए। शेष राशि कथित रूप से बैंक अधिकारी ...