हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर के लालडांठ क्षेत्र में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की एक नई शाखा का सोमवार को मेयर गजराज बिष्ट ने उद्घाटन किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक लीलांबर तिवारी ने बताया कि यह शाखा जिले की 12वीं और सर्किल की 62वीं शाखा होगी। उन्होंने बताया कि शाखा पूर्णतः सीबीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस (क्रेडिट) सुविधाओं से युक्त है। बैंक प्रबंध निदेशक पीसी तिवारी ने बताया कि वर्ष 1991 में मात्र 2.56 रुपये लाख की पूंजी और 5 कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ यह बैंक आज 57,411 अंशधारकों और 4.13 लाख खाताधारकों की सेवा कर रहा है। बैंक का कुल कार्य व्यवसाय 6000 करोड़ रुपये के करीब है, जिसमें 2064 करोड़ ऋण व्यवसाय शामिल है। बैंक अपने अंशधारकों को 10% लाभांश भी दे रहा है। शाखा के पहले दिन ही 200 से अधिक नए खाते खुल...