अल्मोड़ा, अगस्त 12 -- हिटी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसबी जवानों ने अल्मोड़ा और रानीखेत में बाइक यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया गया। रानीखेत सीमांत मुख्यालय में महानिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली सीमांत मुख्यालय से तिरंगा चौक, रानीखेत बाजार, नर्सिंग मैदान होते हुए गनियाद्योली जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार, ओबी सिंह, कमाडेंट देबासिस पाल, कुमार सुंदरम, अनिल कुमार जोशी, उप कमाडेंट प्रभाकर आदि थे। वहीं, नगर में एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय उपमहानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल ने निर्देशन में मंगलवार को तिरंगा बाइक रैली निकली। यात्रा क्षेत्रक मुख्यालय से एनटीडी बजार, विवेकानन्द कार्नर, अल्मोड़ा मुख्य बाजार तक पहुंची। यहां कमांडेंट प्रशासन बीसी जोशी, उपकमांडेंट समान्य वीर...