अल्मोड़ा, अगस्त 2 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। योनेक्स सनराइज 24 वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। विभिन्न वर्गों में अल्मोड़ा, देहरादून और नैनीताल के खिलाड़ी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे। शनिवार को जूनियर वर्ग में देहरादून के शशांक रावत ने देहरादून के ही इशान नेगी को 21-13, 21-15, बालिका वर्ग में बानी ने देहरादून की अनुश्री शर्मा को 19-21, 21-18, 21-09, देहरादून की मेाक्षिता मनराल ने अग्रिमा डोभाल को 21-13, 21-18, मिक्स डबल्स में अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत ने देव बर्गली व लावण्या कार्की को 21-16, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। महिला सीनियर मुकाबले में देहरादून की अनुष्का जुयाल ने टिहरी की बानी विल्सन को 21-14, 21-12, अल्मोड़ा की अदिति भट्ट...